Today Breaking News

गाजीपुर: छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर में शनिवार को बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। महिलओं की सुरक्षा के लिए गुडटच, बैडटच,बाल अपराध,महिला हेल्प लाइन,बाल विवाह रोकने,बाल मजदूरी की जानकारी दी। हेल्पलाइन 1090, 181, 1098, 100, 110, 102, 108 आदि नंबरों के बारे में छात्राओं को बताया। तहत के अलावा कन्या सुमंगल योजना पाक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी गयी। साथ ही बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाया गया।

शनिवार को कार्यक्रम में थाने के निरिक्षक गुलाम हुसैन,महिला कांस्टेबल विभा खरवार ने बताया कि इनराइड मोबाइल के आप्सन में जाकर फोटो प्रोटेक्टर लगायें। जिससे कोई अन्य आपके फोटो का दुरूपयोग नहीं कर सके। किसी के लालच देने या किसी के बहकावे में न आये । प्रधानाचार्य डा. राकेश श्रीवास्तव, नरायण उपाध्याय, अवधेश राय शास्त्री, नित्यानंन्द रहे।
'