Today Breaking News

गाजीपुर: जिला योगासन प्रतियोगिता में पलक, मंजीता, शालिनी यादव व तृप्ती प्रथम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर योगा एसोसिएशन के तत्वावधान में क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इंटर कालेज में रविवार को द्वितीय जिला योगासन प्रतियोगिता हुई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अव्वल खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक रूद्र प्रकाश तिवारी और उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के सहसचिव अभिषेक पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद जिले से आए विभिन्न संस्थाओं के योगासन खिलाड़ियों ने विभिन्न योग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

प्रतियोगिता को 6 आयु वर्ग में बांटा गया था। इसमें 8-10 आयु वर्ग में आयुष सिंह, 10-12 आयु वर्ग में श्रवण गुप्ता, 12-14 आयु वर्ग में समिर सिंह, 14-16 आयु वर्ग में शुभम यादव, 16-18 आयु वर्ग में अभिषेक प्रजापति, 18-20 आयु वर्ग में ज्योति निषाद को प्रथम स्थान मिला। वहीं महिला वर्ग में पलक गुप्ता, मंजीता गुप्ता, शालिनी यादव, तृप्ती कुमारी आदि को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में वाराणसी से आये राष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी गोपाल ने अद्भुत दीप योग कौशल का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर विधायक सुशील सिंह ने सम्मानित किया। कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शारीरिक रूप से मजबूत होने की आवश्यक है। इसके लिए युवाओं को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करना होगा। इस अवसर नेहरू युवा केन्द्र सुभाष सिंह, राज्य प्रशिक्षक पारस यादव, सहित्यकार राजेन्द्र सिंह, ब्रिज नंदन सिंह, अमरेंद्र सिंह, मंटू, धर्मेन्द्र कुमार, राकेश, अंब्रीश, प्रिंस, ओम प्रकाश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व किसान यूनियन अध्यक्ष आदित्य सिंह तथा संचालन जिला सचिव एवं आयोजन सचिव बलबीर सिंह ने किया।
'