Today Breaking News

गाजीपुर: शाहफैज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्‍वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शाहफैज पब्लिक स्‍कूल के प्रांगण में निदेशक नदीम अदहमी के द्वारा ध्‍वजरोहण का कार्यक्रम किया गया। उनके द्वारा ध्‍वज को सलामी दी गयी। उसके बाद बच्‍चों द्वारा राष्‍ट्रगान प्रस्‍तुत किया गया1 राष्‍ट्रगान के बाद बच्‍चों ने अपनी मधुर आवाज में झंडा गीत की प्रस्‍तुति की। बच्‍चों ने फ्लैग मार्च किया। उसके बाद बच्‍चों के द्वारा देशभक्ति के नारे लगाये गये जिससे लोगों में देशभक्ति का जोश भर गया। उसके बाद स्‍कूल की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया। जिसके बाले है देश से है प्‍यार तो हर पल ये कहना चाहिए। 

इसके बाद छात्राओं के द्वारा वंदे मातरम् गीत पर एक मनमोहक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया। इसके बाद कक्षा 11 के वरुण सिंह के द्वारा भाषण प्रस्‍तुत किया गया। लोकतंत्र को ध्‍यान में रखते हुए स्‍कूल के प्रांगण में कप्‍तान और उपकप्‍तान का चुनाव किया गया। निदेशक डा. नदीम अदहमी के द्वारा उपहार देकर स्‍कूल के पूर्व कप्‍तान और उप कप्‍तान को सम्‍मानित किया गया। पूर्व कप्‍तान और उप कप्‍तान ने भी भेंट देकर स्‍कूल को सम्‍मानित किया। स्‍कूल के प्रांगण में निदेशक के द्वारा नये कप्‍तान और उप कप्‍तान की घोषणा की गयी। पूर्व कप्‍तान के घोषणा के बाद नये कप्‍तान को उपने कर कमलों से चिह्न देकर सम्‍मानित किया। अंत में कार्यक्रम का समापन मिष्‍ठान वितरण करके किया गया।

'