Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी के. बालाजी ने पोषण माह सितंबर 2019 का किया शुभारंभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी ने पोषण माह सितम्बर 2019 का शुभारम्भ प्राथमिक पाठशाला विशेश्वरगंज गाजीपुर में किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के.बाला जी व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया के द्वारा बच्चों का वजन दिवस त्यौहार को  दीप प्रज्वलित व फीता काटकर करके किया गया। साथ ही वहाँ एक बच्चा के एक साल पूर्ण करने के उपलक्ष्य में केक कटवाकर जन्मोत्सव मनाया एवं उपस्थित बच्चों का वजन भी अपने हाथों से करते हुए उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हे चाकलेट भी वितरण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस केंद्र पर वजन दिवस एक उत्सव जैसा लगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी डी .के पांडेय द्वारा जिलाधिकारी को बुकें भेंट किया गया । 

उन्होने बताया कि वजन से ही बच्चों के विकास का पता चलेगा व चिन्हित हुए बच्चों को अन्य सेवायें दी जायेगी। कुपोषण से चिन्हित बच्चो को पोषण पुर्नवास केन्द्र  रेफरल सेवा दी जायेगी । जितेंद्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति में इस अवसर पर 55 बच्चों का वजन हुआ व सभी बच्चे सामान्य श्रेणी में थे जिनमे रेहान,अली,आयान, परी, सादिक,अब्बास,शिवानी,नाइरा,हुमाद, परी आदि थे । पाठशाला परिसर में खूबसूरत रंगोली बनाकर उसमें हरी सब्जियों एंव फलो से सजाया गया था। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया ने बताया कि यह आईसीडीएस विभाग का कार्यक्रम है जो पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। 

इसके अन्तर्गत पूरे महीने विभिन्न कार्यक्रम चलाये जायेगे। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चो के स्वास्थ्य की देख-भाल करना तथा उनके माता-पिता एव अभिभावको मे उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाना है। उन्होने कहा कि प्रयास यह रहेगा कि जनपद में जो भी बच्चे कुपोषण की श्रेणी में चिन्हित हो रहे है उन्हे उचित इलाज एवं पोषण आहार देकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय, प्रभारी सीडीपीओ (शहर) सोना सिंह, सीडीपीओ भांवरकोल प्रशांत सिंह, मो0 आरिफ कार्यालय अधीक्षक, जीतेन्द्र गुप्ता स्वस्थ्य भारत प्रेरक, आंगनबाडी कार्यकत्री अंजु कुशवाहा, सीमा देवी चंपा, सुनीता, सावित्री, सोमारी, सहायिका, विनोदनी, इंदु, सुनैना, सुपरवाइजर सोना सिंह, सुशीला, कमलावती व प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे ।

'