Today Breaking News

गाजीपुर: पांच से शुरू होगा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आंदोलन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एक बार आंदोलन मुखर होने जा रहा है। बड़ा महादेवा गोराबाजार में शनिवार को बैठक कर छात्र नेताओं ने पांच अक्टूबर को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर आंदोलन का शुभारंभ करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि इसके बाद जनप्रतिनिधियों व आम जन से संपर्क कर इसके लिए समर्थन जुटाया जाएगा। आवश्यकता हुई तो अनशन भी किया जाएगा। 

आंदोलन के संयोजक व पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि जिले में लगभग साढ़े तीन सौ महाविद्यालय हैं, विश्वविद्यालय हमारा अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। अनुराग यादव ने कहा कि यह लड़ाई गांव-गांव तक जाएगी और इसे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ा जाएगा। दिवाकर प्रसाद ने कहा कि बुद्धिजीवियों, गुरुजनों व किसानों के सहारे आंदोलन को धार दिया जाएगा। इसमें सूरज कुमार बिद, अनुज कुमार भारती, प्रदुम्न यादव, छात्र संघ महामंत्री सुधांशु तिवारी, सुनील प्रजापति, संतोष कुशवाहा, शिवम सिंह, संदीप यादव, पुष्पेंद्र यादव व आशीष आदि रहे।

'