Today Breaking News

गाजीपुर: बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से ट्राली लेकर चल रहे ट्रैक्टर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर इस समय यातायात नियमों को लेकर सरकार भले ही गंभीर हो लेकिन ट्रैक्टर व उसमें लगी ट्राली सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ट्राली का रजिस्ट्रेशन कराए बगैर ट्रैक्टर में जोड़कर धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। परिवहन हो या पुलिस विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे सरकार का आर्थिक नुकसान हो रहा है। विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही है।

कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर खरीदकर उसका उपयोग धड़ल्ले से व्यवसायिक कार्यों में किया जा रहा है। बालू व मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टरों के पीछे लगे ट्राली का साइज काफी बड़ा होता है। कुछ ट्रैक्टरों में तो डीसीएम के बराबर ट्राली लगाकर माल ढोया जा रहा है। सैदपुर में रामकरन सेतु पर चंदौली की तरफ से सैकड़ों ट्रैक्टर प्रतिदिन बालू लादकर आते हुए दिखाई पड़ते थे। बाढ़ की वजह से बालू खनन तो रुका है, लेकिन डंप किया गया बालू इन्हीं ट्रैक्टरों के माध्यम से ले आया व ले जाया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली निर्माता द्वारा मानक के अनुरूप दो फीट ऊंचा व दस फीट लंबा ट्रैक्टर ट्राली बनाकर चेचिस नंबर के साथ दिया जाता है जिसका वजन करीब 975 किग्रा होता है। नियमत: इनका रजिस्ट्रेशन बकायदा विभाग में होना चाहिए। साथ ही इंश्योरेंस भी कराना होता है लेकिन बहुत कम लोग ही ट्राली का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। बीते पांच वर्षों से कुछ एक ही ट्राली का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। इससे परिवहन विभाग को प्रतिवर्ष लाखों रुपये का घाटा होता है।
'