Today Breaking News

गाजीपुर: टैलेंट हंट भर्ती में पहले दिन पहुंचे 253 खिलाड़ी, 49 छंटे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्टस एकेडमी में मंगलवार को शुरू हुई तीन दिवसीय सेना की टैलेंट हंट भर्ती में पहले दिन कुल 253 खिलाड़ी पहुंचे। इसमें पात्रता, लंबाई व वजन की माप में 49 खिलाड़ी छंट गए। शेष 204 खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट दूसरे दिन बुधवार को होगा।

सेना की टैलेंट हंट योजना के तहत 16 वर्ष तक के ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती होनी है। आर्टिलरी सेंटर नासिक के अंडर में हो रही इस भर्ती पर ध्यान रखने के लिए सेना के इंचार्ज वीरा बासवइया, स्पोर्टस मेडकिल कालेज के जस्टिन एग्स्टाइन, रैली सलेक्शन टीम हेड अंकित कुमार एक दिन पहले ही आ गए हैं। पहले दिन कोतवाल श्यामजी यादव ने पहुंचकर भर्ती का जायजा लिया और बाहर से आए अधिकारियों से मिले। 

253 खिलाड़ियों के अभिलेखों के साथ उनकी पात्रता जांच, लंबाई, वजन आदि का माप किया गया। इसमें 49 खिलाड़ी छंट गए। एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि आर्टिलरी सेंटर नासिक द्वारा भर्ती की मानीटरिग कराई जा रही है। चयनित होने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को जूनियर स्टेज से ही सेना में आने का मौका मिलेगा।
'