Today Breaking News

गाजीपुर: कलम-दवात की पूजा कर निकाली भव्य शोभायात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कायस्थ समाज के लोगों ने मंगलवार को भगवान चित्रगुप्त की जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर उन्होंने परंपरा के अनुसार कलम- दवात की पूजा की और नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

हाथी-घोड़े एवं ध्वज पताकाओं से सुसज्जित शोभायात्रा उर्दू बाजार स्थित प्रमोद श्रीवास्तव के आवास से निकाली गई। यह नवाबगंज, चीतनाथ, टाउनहाल, बैजनाथ चौराहा, लाल दरवाजा, मिश्रबाजार, महुआबाग व चित्रगुप्त चौराहा होते हुए चित्रगुप्त मंदिर ददरीघाट पहुंची। इसमें भगवान चित्रगुप्त की झांकी के साथ स्वामी विवेकानंद, पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, डा. सुभाष चंद्र बोस, जयप्रकाश नारायण, मुंशी प्रेमचंद, डा. सम्पूर्णानंद, महादेवी वर्मा, डा. हरिवंश राय बच्चन, गणेश शंकर विद्यार्थी और गोपाल दास नीरज संग समाज के अन्य महापुरुषों की भी झांकी शामिल थी।

शोभायात्रा में शामिल चित्रांश बंधु हाथ में झंडा लिए व आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे। भगवान चित्रगुप्त के जयकारे के साथ पूरा वातावरण गूंज उठा। मार्ग में कई जगह तोरण द्वार बनाए गए थे। जगह-जगह महिलाओं ने भगवान चित्रगुप्त की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। इसमें बतौर अतिथि कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनलाल श्रीवास्तव, सचिव संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रभारी डा. अंजना श्रीवास्तव व युवा संभाग के राष्ट्रीय सचिव सुमित श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव, सदानंद यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अमर सिंह राठौर, शैल श्रीवास्तव, मोहन लाल, अजय श्रीवास्तव आदि शामिल थे। शोभयात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे। संयोजक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।


'