Today Breaking News

गाजीपुर: पुष्पेंद्र यादव की हत्या के विरोध में सपाईयो ने निकाली कैंडिल मार्च, सीबीआई जांच का किया मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के सौजन्य से झांसी में हुई पुष्पेंद्र यादव की पुलिस द्वारा फेक एनकाउंटर में हत्या के विरोध में सीबीआई जांच की मांग की गई एवं मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम कचहरी स्थित सरयू पांडे पार्क से महुआबाग तक कैंडल मार्च निकालकर संपन्न किया गया इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष नन्‍हकू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश हत्याओं का प्रदेश बन चुका है प्रदेश में अपराध अपनी चरम सीमा पर है तथा प्रदेश में बैठे माननीय अपराध को रोकने में पूरी तरह अक्षम है। 

तथा इस कार्यक्रम के संयोजक कर रहे युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो प्रदेश की जनता को इन भक्षकों से कौन बचाएगा जिस तरह से पिछले एक सप्ताह में लगभग दर्जनों हत्या हुई है जैसे घोसी में रेखा राय एवं उनके 14 वर्षीय पुत्र की हत्या एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की हत्या ऐसी दर्जनों हत्याएं या साफ-साफ दर्शाती हैं कि प्रदेश में गुंडाराज एवं अपराधिक राज का बोलबाला प्रदेश पर पूरी तरह से पूर्ण रूप से हाबी है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार पुष्पेंद्र यादव के हुए फेक काउंटर पर सीबीआई जांच एवं एससी जांच कराएं यदि सरकार इस मामले पर कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो हम समाजवादी लोग विवश होकर प्रदेश में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ नन्‍हकू यादव, रामधारी यादव, गोपाल यादव, रामजस यादव, चंद्रिका, अनिल, विवेक सिंह शम्मी, कन्हैया विश्वकर्मा, कन्हैया यादव, अरुण श्रीवास्तव, विजय विक्रम, दीनबंधु यादव, प्रद्युमन यादव, कबीर, प्रवीण, राहुल,  विपिन, पिंटू,  नवीन, आदित्य, चंद्रशेखर, राकेश, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।

'