Today Breaking News

गाजीपुर: बेसहारा पशुओं को विद्यालय में बंदकर जड़ा ताला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर क्षेत्र के बसुका गांव के किसानों ने बेसहारा पशुओं से आजिज आकर बुधवार को करीब 50 की संख्या में पशुओं को गांव के ही कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे बंदकर ताला जड़ दिया। प्रधानाचार्य जब विद्यालय पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। इसके कुछ ही देर बाद पढ़ने वाले बच्चे सहित शिक्षक भी आ गए। प्रधानाचार्य ने पुलिस व खंड शिक्षाधिकारी को इसकी सूचना देने के साथ ही बच्चों को वापस घर भेज दिया। काफी देर बाद पहुंची पशुपालन विभाग की टीम सभी पशुओं को आश्रय स्थल ले गई।

किसानों ने बताया कि छोड़े हुए बेसहारा पशु हमारे नाक में दम कर दिए हैं। ये पशु झुंड के झुंड खेत में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आखिर हम कबतक रखवाली करें। इन पशुओं को पकड़ कर आश्रय केंद्र भेजवाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर विद्यालय में पशुओं को बंद कर दिए, ताकि अब इसकी व्यवस्था हो जाएगी। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य ने हमें इसकी सूचना दी थी। पुलिस व पशुपालन विभाग की टीम इन पशुओं को ट्रक में भर कर अमौरा पशु आश्रय स्थल पहुंचा रही है।
'