Today Breaking News

गाजीपुर: हंगामे के बाद शम्मी सिंह के समर्थन में जिला प्रशासन, रेल मंत्रालय व सरकार को भेजेगा मांग पत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में सुहेलदेव एक्सप्रेस, बान्द्रा गाजीपुर एक्सप्रेस व माता वैष्णों देवी कटरा गाजीपुर एक्सप्रेस के परिचालन को गाजीपुर से चलते रहने देने के समर्थन में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर, व्यापार मण्डल गाजीपुर, छात्र संगठन गाजीपुर तथा क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के साथ मिलकर जिलाधिकारी गाजीपुर को ज्ञापन देने गये तभी एल.आई.यू. गाजीपुर द्वारा आन्दोलनकारियों को सूचित किया गया कि जिलाधिकारी महोदय किसी जरूरी काम से बाहर चले गये है। 

इस पर अभियान में शामिल सभी लोग भड़क उठे और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सभी संगठनों व समर्थकों के साथ सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन करने लगें। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा तहसीलदार महोदय संग मौके पर पहुंचे और उन्होनें मौजूद समस्त संगठनों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर हो-हंगामा और बातचीत के बाद तहसीलदार गाजीपुर ने बताया कि उनकी जिलाधिकारी महोदय से टेलीफोन पर बातचीत हुई है तथा उन्होने आश्वस्त किया है कि इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण पर सरकार व रेल मंत्रालय को प्राप्त ज्ञापन सौपा जायेगा और इस खबर के बारे में सही सूचना जनपदवासियों को दी जायेगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि डी0आर0एम0 वाराणसी, रेल मंत्रालय भारत सरकार तथा पी0एम0ओ0वाराणसी को भेजी जायेगी। इसके बाद मौजूद लोगों ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया तथा ज्ञापन का लिखित जबाब 5 नवंबर तक रेलवे विभाग द्वारा न मिलने पर 6 नवंबर से सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने के लिए अल्टीमेटम दिया जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे विभाग तथा जिला प्रशासन की होगी। 

मौके पर मौजूद संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि गाजीपुर जनपद से देश के प्रमुख महानगरों को जोड़ने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस, बान्द्रा गाजीपुर एक्सप्रेस एवं माता वैष्णों देवी कटरा गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेनें जो कि गाजीपुर स्टेशन से बनकर चलती है, उसको राजनैतिक कारणवश बलिया से संचालित कराने का अकारण प्रयास बलिया संासद श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त व बलिया के ही मूल निवासी तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव जी द्वारा किया जा रहा है जिसका हम सभी जनपदवासी घोर विरोध करते हैं। उपरोक्त मामले में 23 सितंबर को विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में सिटी स्टेशन गाजीपुर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था तथा जिलाधिकारी गाजीपुर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था कि दस दिनों के अन्दर उक्त मामले का स्पष्टीकरण डी0आर0एम0वाराणसी तथा रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिया जाय परन्तु सूचना अधिकारी डी0आर0एम0 द्वारा समाचार पत्रों में यह मौखिक बयान दिया गया कि उपरोक्त टेªनों को बलिया से चलाने की कोई सूचना उनके पास नहीं है। 

अभी तक कोई भी जबाब उनके द्वारा लिखित रूप से नहीं दिया गया है। ठीक इसके विपरीत 12 अक्‍टूबर को बलिया स्टेशन से मेमो टेªन के उद्घाटन के दौरान मंच पर मौजूद डी0आर0एम0 वाराणसी, चेयरमैन रेलवे बोर्ड श्री विनोद यादव जी के सामने अधिकारिक तौर पर बलिया सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त द्वारा यह बयान देना की सुहेलदेव एक्सप्रेस अब बलिया स्टेशन से चलेगी तथा इसको लेकर जो टेक्नीकल इशु है उसको डी0आर0एम0 साहब जल्द ही दुरूस्त कर लेगें, यह दर्शाता है कि गाजीपुर जनपदवासियों के साथ कहीं न कहीं षडयन्त्र के तहत उक्त टेªनों को बलिया स्टेशन से संचालित कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे हम समस्त जनपदवासी घोर अन्याय तथा अपमानित महसूस कर रहे है। 

उपरोक्त के सम्बन्ध में 17 अक्‍टूबर से 21 अक्‍टूबर तक विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में गाजीपुर जनपद में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में सुहेलदेव एक्सप्रेस, बान्द्रा गाजीपुर एक्सप्रेस एवं माता वैष्णों देवी कटरा गाजीपुर एक्सप्रेस टेªनों को गाजीपुर स्टेशन से चलते रहने देने के समर्थन में 10000 (दस हजार) से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन किया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड0राजेन्द्रनाथ जी, एड0विरेश सिंह, एड0नवीन कुमार राय, एड0विरेन्द्र चैबे, एड0बृजेश कुमार राय, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अतिक अहमद राईनी जी, श्री प्रकाश केशरी गुडडू, आशीष वर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव जी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी, मेदनीपुर ग्रामप्रधान दीपक सिंह, पूर्व सभासद बाबा पारसनाथ, छात्रसंघ पूर्व महामंत्री राजेश प्रजापति पप्पू, सुरेश मौर्या, पप्पू कुमार भारती, राहुल सिंह, शुभम वर्मा, रजनीश मिश्रा, रोहित यादव के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद थें।

'