Today Breaking News

गाजीपुर: श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का मंचन देख झूमने लगे श्रद्धालु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर खुर्द में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ छठवें दिन शनिवार को श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का मंचन हुआ। कथावाचक डा. श्रीधर ओझा ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय है। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं, जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है।

इस दौरान श्री ओझा ने भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुकमणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण प्रस्तुति किया गया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। कथा स्थल पर रूकमणी विवाह कार्यक्रम देख श्रद्धालु झूमने लगे। श्रीकृष्ण-रुकमणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई। यजमान पारस नाथ राय, हेमनाथ राय, ओमप्रकाश राय, प्रदीप राय, प्रवीण राय, धनंजय राय उर्फ ऋषि, नितीश राय, अभिषेक राय, चंदन राय, गायक सुनील सम्राट बंटी राय, नित्यानंद मिश्रा आदि रहे।
'