गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की शहादत दिवस के कार्यक्रम पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने स्वर्गीय विधायक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उसके बाद स्थानीय शंकर कोल्ड स्टोरेज प्रांगण में प्रेस वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यहां की खराब जर्जर सड़कों के उद्धार हेतु तत्काल धन आवंटन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे इसके साथ ही जिलाधिकारी गाजीपुर को निर्देश देकर इस विधानसभा क्षेत्र को विशेष व्यवस्था के अंतर्गत मुख्य सड़क तिवारीपुर मोड़ से चितबड़ागांव को जाने वाली सड़क की दुर्दशा को बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही गाजीपुर जनपद के किसानों के हित में उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी गाजीपुर की बंद पड़ी नंदगंज चीनी मिल चालू होगी।
Post Top Ad
Home
Ghazipur News
गाजीपुर: प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी स्व. कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि
गाजीपुर: प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी स्व. कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment