Today Breaking News

गाजीपुर: हमीद सेतु के पटरियों पर बालू का अंबार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करीब एक किमी लंबे हमीद सेतु के पटरियों पर महीनों से बालू का ढेर जमा है। बाइक व साइकिल सवार आए दिन इसमें फंसकर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इससे कारण कई लोगों का हाथ व पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। वाहनों का आवागमन नहीं होने से लोग बीच में चलते थे, लेकिन अब वाहनों के आवागमन शुरू हो जाने से वह किनारे चले आते हैं। लोगों ने संबंधित विभाग से शिकायत कर बालू के ढेर को हटाने की मांग की लेकिन जस की तस स्थिति बनी हुई है।

बीते माह धड़ल्ले से बोगा का आवागमन होता था। ऊपर तक बालू भरे होने के कारण पूरे रास्ते बालू गिरता रहता था। धीरे-धीरे सेतु के दोनों तरफ बालू का ढेर लग गया। हालात ऐसी हो गई कि तेज रफ्तार में बाइक सवार जब किनारे आते हैं तो अनियंत्रित हो जाते हैं। अब तक दर्जनों बाइक सवार अनियंत्रित हो गिर चुके हैं, हालांकि अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। अगर जल्द ही इसे नहीं हटाया गया तो भारी वाहनों का आवागमन शुरू होने के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो जाएगी। तेज हवा चलने के दौरान बालू के कण उड़कर लोगों के आंख में पड़ जाते हैं। क्षेत्र के कालूपुर, मेदनीपुर, ताड़ीघाट, सुहवल, युवराजपुर, बवाड़ा, मलसा आदि ग्रामवासियों ने इस शीघ्र हटवाने की मांग की है।

'