Today Breaking News

गाजीपुर: 67वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 67वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। पीजी कालेज के खेल मैदान पर आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। बच्चों ने मार्चपास्ट व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। दूसरे पहर खेलकूद प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह प्रतियोगिता चार संवर्गो प्राथमिक बालक-बालिका व उच्च प्राथमिक बालक-बालिका में आयोजित हो रही है। इसके तहत 50, 100, 200, 400 एवं 600 मीटर की दौड़, चक्र प्रक्षेप, गोला प्रक्षेप, लंबी कूद, ऊंची कूद, चार गुणे 100 रिले दौड़, कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक, योगासन की प्रतियोगिता दिन में हुई। सायंकाल अंत्याक्षरी, समूह गान, लोकगीत व लोकनृत्य सहित राष्ट्रीय एकांकी प्रतियोगिता हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां के बच्चों एवं शिक्षकों में अद्भुत क्षमता है। जरूरत इस बात की है कि इसको बनाये रखें एवं आगे बढ़ाएं। 

प्रत्येक बच्चा अपने आप मे उर्जा का श्रोत हो सकता है। ऐसे आयोजन से बालकों में सर्वांगीण विकास, आपसी स्नेह व अनुशासन की भावना जागृत होती है। उनमें सामूहिकता का बोध भी होगा। बच्चे देश के भविष्य हैं। हम सबके सामूहिक प्रयास से आने वाले दिनों में वह और अधिक कामयाब होंगे। इसमें बीएसए श्रवण कुमार, पीजी कालेज के प्राचार्य डा. समरबहादुर सिंह व शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह सहित सभी खंड शिक्षाधिकारी व अन्य अतिथि उपस्थित थे।

'