Today Breaking News

गाजीपुरः रिटायर होने से 25 दिन पहले कानूनगो घूस लेते गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार की शाम कासिमाबाद राजस्व निरीक्षक कार्यालय से कानूनगो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली में इसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया। देर शाम तक कानूनगो से कोतवाली में पूछताछ चलती रही। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से संबंधित लोगों में खलबली मची हुई है।

कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी जयराम यादव अपने खेत की पक्की पैमाइश कराना चाह रहे थे। मांगी गई राशि नहीं मिलने पर कानूनगो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता इधर-उधर की बातें कर टाल देता था। जयराम यादव ने बीते 23 नवंबर को इसकी शिकायत एंटी करप्शन वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित से की। 

उनके दिशा-निर्देश के अनुसार कासिमाबाद तहसील स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय में तय समय पर राजेंद्र सात हजार रुपये लेकर पहुंचे। कानूनगो ने यह रुपये जैसे ही लिए एंटी करप्शन टीम धमक पड़ी और रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि कानूनगो इस कार्य के लिए क्षेत्र में काफी चर्चित थे। टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, आरक्षी नरेंद्र कुमार सिंह, विजय नारायण प्रधान, सुनील कुमार यादव आदि थे।

'