Today Breaking News

गाजीपुर: नौ केंद्रों पर आठ दिसंबर को होगी प्रतियोगी परीक्षाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेलफेयर क्लब व बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय पीरनगर में हुई। इस दौरान बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत लिखित परीक्षाओं व परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। परीक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक शक्ति, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आठ दिसंबर को जिले के नौ केंद्रों पर होगी।

उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र में राजकीय सिटी इंटर कालेज मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पर महराजगंज, आदर्श गांव, रेवतीपुर व सुहवल क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षा देंगे। इसके अलावा आर्यन पब्लिक स्कूल पलिया, शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज, आरएसपी पब्लिक स्कूल सैदपुर भितरी, अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद, चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर, सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल कासिमाबाद, डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहां, आरएल इग्लिश स्कूल भदौरा को केंद्र बनाया गया है। क्लब सचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। सुचिता व पारदर्शिता के लिए डा. शरद कुमार वर्मा व धीरेंद्र त्रिपाठी को प्रेक्षक जबकि आतिश कुमार श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रेक्षक बनाया गया है। क्लब उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी, पवन पांडेय, चंद्रिका प्रसाद, रामनाथ कुशवाहा, गोपी सिंह कुशवाहा, सत्यदेव दुबे, अजय यादव, राम कुमार, नौशाद अहमद आदि थे। अध्यक्षता डा. शरद कुमार वर्मा ने की।
'