Today Breaking News

गाजीपुर: दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने का संकल्प

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विश्व विकलांग दिवस पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए। इस दौरान लोगों ने दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। बच्चों ने प्रभात फेरी व रैली निकाली। इस दौरान लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छूकर पहचानो प्रतियोगिता हुई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उच्च प्राथमिक बबेड़ी में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के साथ ही एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप लगाया गया। सांस्कृतिक शैक्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने किया। शैक्षिक प्रतियोगिता में छूकर पहचानो प्रतियोगिता में रीमा खरवार प्रथम, सोनी द्वितीय, नीलम तृतीय रही। सुलेख प्रतियोगिता में रागिनी कुशवाहा प्रथम, बादल चौहान द्वितीय व सोनिश यादव को तृतीय स्थान मिला। 

कला प्रतियोगिता में रेनू प्रथम, सोनी प्रसाद द्वितीय व प्रिशु तृतीय रहे। संचालन रामप्रवेश तिवारी ने किया। इसी क्रम में पवहारी अंध विद्यालय एवं पवहारी मूक वधिर विद्यालय के बच्चों ने दोपहर में नगर में रैली निकली। प्रबंधक मृगेंद्र राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने बच्चों को स्वेटर, गिलास, फल व मिष्ठान वितरित किया। दिव्यांग बच्चों व प्रशिक्षुओं ने लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य अर्चना राय, अवनीश यादव, विनोद गौतम, मनीष द्विवेदी, नीलम कुशवाहा, कल्पना राय आदि थीं।

सैदपुर : सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन की ओर से नगर के वार्ड 15 निवासी दिव्यांग राज कश्यप व सुक्खू निषाद को अंगवस्त्र व कंबल देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने कहा कि राज के पैर के इलाज का खर्च फाउंडेशन उठाएगी। साथ ही हर सुख-दुख में दिव्यांगों का साथ देगी। बता दें कि राज कुछ माह पहले सड़क हादसे का शिकार हो गया था जिसमें राज का दोनों पैर चोटिल हो गया है। आलोक ने राज को रेलवे का पास बनवाने का भरोसा भी दिया। अनूप जायसवाल उर्फ अनुराग, सभासद हिमांशू सोनी व बृजेश जायसवाल, अनिल जासयवाल, सूर्यांश जायसवाल, मनोज चौरसिया, अर्जुन चौधरी, आकाश पांडेय आदि थे। 

खानपुर : इशोपुर स्थित रामकरन पीजी कालेज में लोगों ने दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। प्राचार्य डा. वंशीधर यादव, डा. राजेश पाल, श्रवण विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, ब्रम्हदेव त्रिपाठी, प्रवीण कांत आदि थे। मनिहारी : मानव सेवा समिति की ओर से श्रीमहादेव रामआधार दिव्यांग शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्र औढ़ारी तथा ओम पब्लिक स्कूल सिखड़ी के बच्चों ने प्रभातफेरी व जागरुकता रैली निकाली। बच्चों ने रफ्तार भरी जिदगी में कोई छूट न जाए, मोटरसाइकिल पर चलते समय हेलमेट लगाएं नारे लगाते चल रहे थे। मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख डा. संतोष कुमार यादव, प्रबंधक रमेश यादव, प्रदीप कुमार सिंह, बृजेश यादव, सतीश गिरी, कोमल यादव आदि थे।
'