Today Breaking News

जहां चाहो वहां बुला लो, CAA पर बीजेपी से बहस के लिए तैयार अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'धर्म को लेकर जो भेदभाव हो रहा, उसका विरोध हर नागरिक कर रहा है.'
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर बहस करने के लिए बीजेपी को चुनौती दी है. लखनऊ में समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा के लोग मंच तय कर लें, और जहां चाहे वहां बुला लें, खुले मंच पर CAA और NRC को लेकर बहस करने को तैयार हूं.’


गृहमंत्री अमित शाह ने दी थी चुनौती
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में सीएए के समर्थन में एक रैली के दौरान कहा था कि मैं डंके की चोट पर यह कह रहा हूं कि चाहे जिसे भी विरोध करना है वह कर लें, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया जाएगा उन्होंन विपक्षी दलों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी थी.


ये लोग समाज को बांट रहे
अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ठोक देंगे की भाषा राजनीतिक लोगों की नहीं हो सकती. अमित शाह जी ने डंके की चोट पर कहा कि सीएए वापस नहीं होगा. ये राजनीति करने वालों की भाषा ऐसी नहीं होगी.’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘धर्म को लेकर जो भेदभाव हो रहा, उसका विरोध हर नागरिक कर रहा है. भारत को समझने वाला हर नागरिक इसका विरोध कर रहा है. इसमें महिलाएं और युवा साथ आ रहे हैं. ये लोग समाज को बांट रहे हैं.’


यूपी सरकार पर साधा निशाना
यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘तीन साल से बाबा मुख्यमंत्री अपना काम भी नहीं कर पाए. तीन साल में बाबा किसानों का विकास नहीं कर पाए. देश मे सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हो रही हैं.’

 
 '