Today Breaking News

गाजीपुर: घने कोहरे में घंटों विलंबित हो रहीं गाड़ियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की यात्रा में परेशानी का सबब बनती जा रही है। यात्रियों को घंटो प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली - हावड़ा मेन लाइन के डीडीयू - पटना रेल खंड पर चलने वाली लंबी दूरी की गाड़ियां सर्वाधिक प्रभावित हैं। इसके कारण रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहीं। स्टेशन पर यात्री ठिठुरते हुए अपनी-अपनी गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं।

ट्रेनों के लेटलतीफी का आलम यह हैं कि सुबह की ट्रेन दोपहर में और दोपहर की रात तथा रात की ट्रेनें भोर में स्टेशनों पर पहुंच रही हैं। कोहरे के कारण लंबी दूरी से आने और जाने वाली ट्रेनों के रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। इसके कारण रेल यात्रियों को यात्रा करने में तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नवंबर माह से ही ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है जो जनवरी माह में भी अनवरत जारी है। हालांकि रेलवे ने कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद तो कुछ के मार्ग परिवर्तित और कुछ के फेरो में कमी की हैं। मेल एक्सप्रेस तो दूर मेमों पैसेंजर ट्रेनों पर भी कोहरे की मार झेल रही हैं। सोमवार को भी स्थानीय स्टेशन सहित दिलदारनगर, गहमर और भदौरा स्टेशन पर अप और डाउन लाइन में रुकने वाली ट्रेनें देरी से पहुंची।


यह रही रदरेलवे ने सियालदह से आनंदविहार को जाने वाली अप 13119 सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस को सोमवार को रद कर दिया था।ट्रेनों पर कोहरे का असरकोहरे के कारण ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। मौसम साफ होते ही परिचालन में सुधार भी होगा। रेलवे इस दिशा में कार्य कर रहा है।- संजय प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी दानापुर मंडल।यह ट्रेनें पहुंची देरी से


13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस 4: 25 घंटे13005 अपहावड़ा अमृतसर मेल 2: 55 घंटे12333 अप विभूति एक्सप्रेस 3: 09 घंटे12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस  5:04 घंटे63233 अप मेमों पैसेंजर 43 घंटे63227 अप मेमों पैसेंजर 2: 18 घंटे13483 अप फरक्का एक्सप्रेस 3: 21 घंटे12391 अपश्रमजीवी एक्सप्रेस 1:42 घंटे12792 अप सिकन्द्राबाद एक्सप्रेस 1: 09 घंटे13239 अप पटना कोटा एक्सप्रेस 1:24 घंटे63225 अप मेमों पैसेंजर 2 घंटे15956 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 5:21 घंटे12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:52 घंटे12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस 45 मिनट20802 डाउन मगध एक्सप्रेस 4:23 घंटे13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे13050 डाउन अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटा12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 6 घंटे13238 डाउन कोटा पटना एक्सप्रेस 6 घंटे13006 डाउन अमृतसर मेल 3 घंटे

'