गाजीपुर: बस के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय राज मार्ग-31 पर कोतवाली क्षेत्र के सुरतापुर गांव के सामने बुधवार की दोपहर मे बस से धक्का लग जाने से वाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के जीयनपुर ग्राम निवासी 32 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार अपने ससुराल भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से वाइक पर एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने गांव जीयनपुर वापस जा रहा था। सुरतापुर गांव के पास सामने से आ रही बस से वाइक मे धक्का लग जाने से सड़क के किनारे गिर गया। सिर मे गम्भीर चोट लग जाने के कारण शैलेन्द्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर बैठे उसके बडे़ पिता च्द्रिरका राम व एक छह वर्षीय बालक विकास कुमार घायल हो गये।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आई। शैलेन्द्र कुमार अपने माता पिता का एकलौता बेटा था। इसके माता पिता की पुर्व मे ही मृत्यु हो चुकी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी सुमन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उसके दो वर्षीय पुत्र सत्यम व तीन माह की आकृति परिवार के लोगों को रोता देख खुद भी रोने लग रहे है। एसओ ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिल चुकी है। तहरीर के आधार पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।