Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रक से कुचलकर बाइक चालक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बरुईन गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार प्रांत के दुर्गावती जिले का रहने वाला 18 वर्षीय रघु खरवार बाइक से मछली लेकर जमानियां-सैयदराजा मार्ग पर जा रहा था। इसी दरम्यान एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मय ट्रक मौके से फरार होने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी कस्टडी में ले लिया। 

काफी देर बाद शव की पहचान की जा सकी। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग भी जमानियां कोतवाली में पहुंच गये। परिजनों ने शव की पहचान रघु के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बहुत जल्द ही ट्रक चालक को चि्ह्तित कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 
 '