बलिया में पहले से आंसर लिखी कॉपियों के साथ पकड़ी गई इंटर की चार छात्राएं
बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरु होने के करीब 10 मिनट बाद जब चेकिंग की जा रही थी, तभी चार छात्राओं के पास पहले से लिखी आंसर कॉपियां थीं.
तमाम सख्ती के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2020) में नकल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बलिया (Ballia) के सिकंदरपुर क्षेत्र के मां मालती देवी इंटर कॉलेज का है, जहां यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की परीक्षा के दौरान चार छात्राएं के पास पहले से लिखी हुई आंसर कॉपी बरामद की गई. चेकिंग के दौरान परीक्षा दे रही इन छात्राओं को पकड़ा गया.
बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरु होने के करीब 10 मिनट बाद जब चेकिंग की जा रही थी, तभी चार छात्राओं के पास पहले से लिखी आंसर कॉपियां थीं. मामले सामने आते ही विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गया. फिलहाल डीआईओएस की तहरीर पर केन्द्र व्यावस्थापक, कक्ष निरीक्षक समेत दोषी परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है. लेकिन मामला सामने आने के बाद एक बार फिर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुचिता और नकलविहीन परीक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है.
एसडीएम ने कही ये बात
एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग आज लगभग दो बजे के करीब लेखपाल का फोन आया कि कुछ बच्चों को लिखी हुई कॉपियां वितरित की जा रही हैं. जिसके बाद तुरंत मौके पर [पहुंची. देखा तो छात्राओं के कॉपी में 8 से 10 सवालों के जवाब लिखे हैं. 10 मिनट में इतने सवालों के जवाब नहीं लिखे जा सकते. इसके बाद कक्ष निरीक्षक, व्यवस्थापक और छात्राओं को पुलिस के पास बेह्ज दिया गया.
10 मिनट में नहीं लिख सकते कॉपी
डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने बताया कि मां मालती देवी इंटर कॉलेज में छार परीक्षार्थियों की कॉपियां 10 मिनट में पूरी लिखी हुई मिली. जांच में यह पाया गया कि 10 मिनट में सभी सवालों के जवाब नहीं दिए जा सकते. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.