Today Breaking News

गाजीपुर: घूस मांगने के आरोप में किया गया भिक्षाटन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर फोरलेन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा के एवज में घूस मांगने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित महंगू के लिए लोगों से भिक्षाटन किया। यह पड़ताल का विषय है कि वास्तव में ऐसा हुआ है या दबाव डालने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है।

महंगू ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के चौड़ीकरण में उनका मकान अधिगृहित किया गया है, जिसका मुआवजा लगभग चार लाख नौ हजार बनता है। जिसके एवज में एक बाबू पूरी रकम का 10 फीसद मांग रहा है। जब महंगू ने गरीबी का दुखड़ा रोया तो फाइल वापस कर दी गई। समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि महंगू राम ने दर्जनों पत्र जिलाधकारी, जनता दर्शन के अलावा मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दो बार एवं पंजीकृत डाक से पत्र भेजकर गुहार लगाई कितु न तो भुगतान हुआ और ना ही दोषियों पर कार्रवाई। सामाजिक कार्यकर्ता राजन ओझा ने कहा कि एनएच के कर्मचारी अधिकारी बिना कमीशन लिए सीधे मुंह बात नहीं करते। व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव ने कहा कि यदि जांच कराया जाए तो दोषियों की अकूत संपत्ति प्रकाश में आएगी। उक्त अवसर पर समग्र विकास इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष शोभनाथ यादव, हनुमान बिद, कमला यादव, लालजी पाल व विनीत पांडेय आदि थे।
 
 '