Today Breaking News

गाजीपुर: मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के कासिमाबाद पुरानी बाजार में चोरों ने मोबाइल की दुकान में घुसकर लाखों के सामान चुरा लिये। दुकानदार को चोरी की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई, जब दुकान खोला गया। दुकानदार ने 112 नंबर पर फोन कर चोरी की सूचना दी। प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

पुरानी बाजार में जयसवाल मोबाइल सेंटर के नाम से सोनबरसा निवासी अमरदीप गुप्ता की दुकान है। दुकान के दरवाजे के ऊपर लगाए गए सीमेंट की जाली को तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गए और दुकान में रखे 21 स्मार्टफोन को लेकर चुरा ले गये। दुकानदार ने बताया गया कि चोरी किए गए मोबाइल की कीमत करीब 170000 है। इस संदर्भ में दुकानदार ने कासिमाबाद थाना में तहरीर भी दे दी है। दुकानदार अमरदीप जायसवाल ने बताया कि 25 फरवरी को उसके घर पर शादी थी और उसी दिन करीब 1:00 बजे से ही उसकी दुकान बंद थी। जब 28 फरवरी की सुबह 9:15 बजे उसने दुकान खोला, तो देखा कि दुकान के शोकेश का शीशा टूटा है और उसमें रखी मोबाइलें भी गायब थी। दुकान के ऊपर सीमेंट की लगाई गयी सीमेंट की पीजड़ी टूटी हुई थी। इससे चोर उसके दुकान में घुसे हैं और लाखों के सामान पर हाथ साफ किया।

 
 '