Today Breaking News

गाजीपुर: प्रज्ञा रेंजर टीम बनी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की रेंजर विजेता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय महिला पीजी कालेज की प्रज्ञा रेंजर टीम 29वें अंतरजनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम-2020 में रेंजर वर्ग में प्रथम स्थान पाकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विजेता बनी। यह समागम आठ और नौ फरवरी को पब्लिक महिला शहर डिग्री कॉलेज बरामदपुर, मोहम्मदाबाद, गोहना मऊ में आयोजित था।

प्रज्ञा रेंजर टीम मार्च पास्ट, पोस्टर, रोल प्ले, कलर पार्टी, पुल निर्माण, नाटक, क्रू- काउंसिल बैठक, प्राथमिक सहायता एवं झांकी में प्रथम स्थान पर रही। जबकि वर्दी, पारिस्थितिकी पुनस्र्थापना, दल अभिलेख, कार्यानुभव प्रदर्शनी और पुल निर्माण, नाइट स्काउटिग एवं लोकगीत लोक/नृत्य प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान पर रहीं। इसमें नाइट स्काउटिग एवं क्रू एंड काउंसिलिग बैठक, प्रतियोगिताएं प्रथम बार आयोजित हुई थी। इस प्रकार प्रज्ञा रेंजर टीम प्रभारी डा. शिव कुमार, सहयोगी डा. पूजा सिंह एवं श्रीराम कुशवाहा, टीम लीडर काजल रावत एवं उप लीडर शिवानी गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित 20 प्रतियोगिताओं में नौ में प्रथम स्थान एवं आठ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

वहीं आगामी फरवरी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम-2020 के लिए अहर्ता प्राप्त कर ली। विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. वीएन सिंह, विश्वविद्यालय रोवर-रेंजर्स संयोजक डा. जगदेव द्वारा पदक, शील्ड एवं ट्राफी प्रदान किया गया। टीम की जीत पर प्राचार्य प्रोफेसर डा. सविता भारद्वाज एवं जिला स्काउट कमिश्नर दिनेश कुमार यादव ने बधाई दी है। समागम में स्वाति वर्मा, सोनालिका प्रजापति, कविता, स्नेहा, शादमानी, दिव्यांशी श्रीवास्तव, रीना, श्वेता, अंजलि, सविता, अंजली राय आदि रही।

'