Today Breaking News

हर माह की 22 तारीख को धरना देंगे सपाई, 2022 फतह की बनाई रणनीति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनसंवाद एवं सघन जनसम्पर्क अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पार्टी की तरफ से जारी लिखित बयान में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी शीघ्र ही धरना प्रदर्शन के अलावा साइकिल यात्राएं शुरू करेगी. इसके माध्यम से समाजवादी पार्टी एक तरफ भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों का पर्दाफाश करेगी, तो दूसरी तरफ समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाएगी. अखिलेश यादव ने अपने लिखित बयान में कहा है कि किसानों की बदहाली, नौजवानों में बेरोजगारी एवं बढ़ती हुई मंहगाई की कुंठा से प्रदेश में चारों तरफ असंतोष और आक्रोश का वातावरण है. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश मिलने के बाद जनपद मुख्यालयों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक धरना दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी अब हर माह की 22 तारीख को तहसील स्तर पर जन समस्याओं को लेकर धरना देगी. इसके अतिरिक्त 23 मार्च 2020 को प्रत्येक जनपद में साइकिल चलाने का भी कार्यक्रम होगा.

'