Today Breaking News

Live : पीएम मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे उपकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे भारतीय वायुसेन के विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के परेड मैदान पहुंचे जहां उन्होंने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण दिए। परेड मैदान में बने विशाल पंडाल पर पीएम मोदी ने 27 हजार दिव्यांगजन व बुजुर्गों को उपकरण दिए और करीब 300 विशेष दिव्यांगजन से मन की बात की। पीएम दस दिव्यांगजन को अपने हाथ से उपकरण देकर उनसे अलग से मन की बात भी की।
Live Update:

01:00 PM - सीनियर सिटिजन्स के जीवन से इस परेशानी को कम करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। गरीब वरिष्ठ नागरिकों को भी जरूरी उपकरण मिलें, इसके लिए हमारी सरकार ने 3 साल पहले ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ शुरू की थी: पीएम नरेन्द्र मोदी

12:55 PM - दिव्यांगों पर अगर कोई अत्याचार करता है, उन्हें परेशान करता है, तो इससे जुड़े नियमों को सख्त किया है। दिव्यांगों की नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए। सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण 3% से बढ़ाकर 4% कर दिया है: पीएम
12:48 PM - ये हमारी ही सरकार है जिसने सुगम्य भारत अभियान चलाकर देश भर की बड़ी सरकारी इमारतों को दिव्यांगों के लिए सुगम्य बनाने का संकल्प किया: पीएम नरेन्द्र मोदी

12:45 PM - बीते 4-5 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं। जो बची हुई हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है: पीएम नरेन्द्र मोदी

12:43 PM - पिछली सरकार के पांच साल में जहां दिव्यांगजनों को 380 करोड़ रुपए से भी कम के उपकरण बांटे गए, वहीं हमारी सरकार ने 900 करोड़ रुपए से ज्यादा के उपकरण बांटे हैं। यानि करीब-करीब ढाई गुना: पीएम नरेन्द्र मोदी
12:40 PM - पहले की सरकारों के समय, इस तरह के कैंप बहुत ही कम लगा करते थे और इस तरह के मेगा कैंप तो गिनती के होते थे। बीते 5 साल में हमारी सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में करीब 9,000 कैंप लगवाए हैं: पीएमनरेन्द्र मोदी

12:35 PM - हमारी सरकार समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए, उसके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है: पीएम मोदी

12:30 PM - वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, आदिवासी, दलित-पीड़ित, कोई भी व्यक्ति हो, सभी 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिव्यांगजनों की तकलीफ को समझकर जिस तरह इस सरकार ने काम किया है, उतना पहले कभी नहीं किया गया: पीएम मोदी

12:20 PM - आपने हर चुनौती को चुनौती दी है, आपने मुश्किलों को मात दिया है। आपका जीवन अगर कोई बारीकी से देखे तो हर पल, हर डगर, हर किसी के लिए प्रेरणा का कारण है: पीएम नरेन्द्र मोदी

12:15 PM - ये उपकरण आपके जीवन से मुश्किलें कम करने में कुछ मदद करेंगे। मैं मानता हूं कि ये उपकरण आपके बुलंद हौसलों के सहयोगी भर हैं। आपकी असली शक्ति तो आपका धैर्य है, आपका सामर्थ्य है, आपका मानस है: पीएम नरेन्द्र मोदी
12:10 PM - किसी को ट्रायसाइकिल मिली, किसी को सुनने की मशीन मिली और व्हीलचेयर मिली है। यहां इस समाजिक अधिकारिता शिविर में अनेक रिकॉर्ड भी बन रहे हैं: पीएम मोदी 

12:07 PM - आपके प्रधान सेवक के तौर पर, मुझे हजारों दिव्यांग-जनों और बुजुर्गों, वरिष्ठ जनों की सेवा करने का अभी अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां करीब 27 हजार साथियों को उपकरण दिए गए हैं: नरेन्द्र मोदी

12:00 PM - पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है- स्वस्ति: प्रजाभ्यः परिपालयंतां. न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः! यानि सरकार का ये दायित्व है कि हर व्यक्ति का भला हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले। यही सोच तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र का भी आधार है।

11:55 AM - आज भी कुछ ऐसा ही सौभाग्य मुझे मां गंगा के तट पर प्राप्त हुआ है। प्रधानसेवक के तौर पर मुझे हजारों दिव्यांगजनों, वरिष्ठ जनों की सेवा करने का अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां करीब 27,000 साथियों को उपकरण दिए गए हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी

11:48 AM - पूरी दुनिया में प्रयागराज की एक नई पहचान बनी। कुम्भ में एक नई परंपरा नजर आई और उसे सफल करने वाले उन सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का और मुझे इस महान सिद्धि को पाने वाले उन सफाई कर्मचारियों को नमन करने का अवसर मिला था: पीएम नरेन्द्र मोदी

11:45 AM - वो सफाई कर्मचारी जो ऐतिहासिक कुम्भ की पवित्रता बढ़ा रहे थें और जिनके परिश्रम और पुरुषार्थ के कारण पूरे विश्व में प्रयागराज के इस कुम्भ की स्वच्छता की चर्चा हुई : पीएम नरेन्द्र मोदी

11:40 AM - पीएम मोदी ने कहा तीर्थराज, प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता है। पिछले साल फरवरी में मैं कुम्भ के दौरान इस पवित्र धरती पर आया था। तब संगम में स्नान करके और उसके साथ-साथ मुझे एक और शौभाग्य मिला था।

11:30 AM - पीएम मोदी ने 10 हजार से अधिक दिव्यांगों और 16 हजार बुजुर्गों से मन की बात की।

11:20 AM - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 27 हजार दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण प्रदान किए।

10:55 AM - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के परेड मैदान पहुंचे जहां वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण प्रदान करेंगे।

10:45 AM - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेन के विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चित्रकूट जिले के गोंडा गांव में बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। बुन्देलखंड के विकास की नई राह खोलते हुए प्रधानमंत्री डिफेंस कॉरीडोर के तहत कई हजार करोड़ रुपये के निवेश और रोजगार की घोषणा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक धर्मनगरी में रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर एक बजे के बाद प्रयागराज से हेलीकाप्टर से गोंडा गांव पहुंचेंगे। उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। गोंडा गांव में प्रधानमंत्री मोदी बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ कृषि, पेयजल परियोजनाओं व यूपिडा के स्टालों का अवलोकन करेंगे।

डिफेंस कॉरीडोर एवं बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के अलावा पीएम किसान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने बनाई गई लघु फिल्म प्रधानमंत्री के साथ सभा में मौजूद लोग भी देखेंगे। पीएम किसान योजना के तहत देश के शत-प्रतिशत किसानों के लिए केसीसी जारी करने के अभियान की शुरुआत भी धर्मनगरी से की जाएगी। प्रधानमंत्री मंच पर अपने हाथों से नौ राज्यों के दस किसानों को केसीसी के प्रमाणपत्र भी देंगे। इसके अलावा देश में 10 हजार कृषक उत्पादक संगठनों की स्थापना को लेकर नए कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे मंच से बटन दबाकर बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और फिर सभा को संबोधित करेंगे। भाजपाई बुन्देलखंड के सातों जिलों के अलावा आसपास के जिलों और एमपी तक से भीड़ एकत्र करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

'