Today Breaking News

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की नई टीम तैयार, नए चेहरों को मौका

बीजेपी नेतृत्व ने नए कार्यकर्ताओं को जगह देने का मन बनाया है. इसलिए उन कार्यकर्ताओं को बाहर रखा जाएगा, जो कई बार संगठन में रह चुके हैं.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ 17 जनवरी को बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) का निर्वाचन होने के बाद से ही उनकी नई टीम का इंतजार शुरु हो गया था. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. टीम को लेकर प्रदेश स्तर पर अंतिम चर्चा हो गई है. सरकारी कामकाज निपटाने के बाद मंगलवार लगभग रात के दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने टीम को लेकर चर्चा की. इस बैठक में 50-60 नामों पर चर्चा हुई. इन नामों पर महामंत्री संगठन सुनील बंसल की भी सहमति रही.

बीजेपी नेतृत्व ने नए कार्यकर्ताओं को जगह देने का मन बनाया है. इसलिए उन कार्यकर्ताओं को बाहर रखा जाएगा, जो कई बार संगठन में रह चुके हैं. प्रदेश मीडिया को छोड़ दें तो 43 पदाधिकारियों की टीम है, जो अभी काम कर रही है. यह वही टीम है, जिसने पिछला लोकसभा चुनाव जिताया था. 43 पदाधिकारियों में से लगभग पचास फीसदी से अधिक लोगों को बाहर रखा जाएगा.

बाहर रखे जाने वाले जिन नामों पर चर्चा है वे हैं
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान, कांता कर्दम, जसवंत सैनी, जेपीएस.राठौर, नवाब सिंह नागर, शिवनाथ यादव, पदम सिंह सैनी, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अक्षयवरलाल गौड़, दयाशंकर सिंह, बीएल वर्मा, महामंत्री अशोक कटारिया, विजयबहादुर पाठक, पंकज सिंह, विद्यासागर सोनकर, नीलिमा कटियार,

प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति, कौशलेंद्र सिंह पटेल, रामतेज पांडेय, कामेश्वर सिंह, संजय राय, वाईपी सिंह, सुब्रत पाठक कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का बाहर जाना तय माना जा रहा है. इनमें कुछ पदाधिकारी मंत्री, तो कुछ सांसद और विधायक हैं. कुछ पदाधिकारियों को पार्टी निगमों बोर्डों में पद दे चुकी है.

युवा चेहरों के नामों पर चर्चा
लगभग 50-60 नामों पर चर्चा हुई है, जिसमें जातीय समीकरण पर खास ध्यान दिया गया है. टीम में नए और पुराने कार्यकर्ताओं का मिश्रण होगा. कई जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्षों और युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित कई युवा चेहरों के नामों पर चर्चा हुई है.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह कहते हैं कि अभी सूची फाइनल नहीं हुई है. सीएम और संगठन मंत्री के साथ चर्चा जरुर हुई है, पर ये सूची अंतिम नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन नामों पर चर्चा हुई है, उनको अंतिम निर्णय के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. वहां से मुहर लगने के बाद ही फाइनल सूची जारी होगी.

प्रदेश की इस बार की टीम में नए चेहेर ज्यादा दिखेंगे
इस बार की टीम पर महामंत्री विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी जाती है वो मेहनत और लगन से करता है. हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाया जाएगा, निर्णय लेना पार्टी नेतृत्व का काम है.

'