Today Breaking News

UP Board Admit Card: 10वीं और 12वीं के ल‍िये एडम‍िट कार्ड जारी, डायरेक्‍ट ल‍िंक से करें डाउनलोड

UP Board Admit Card Direct Link: यहां द‍िये गये डायरेक्‍ट ल‍िंक के जर‍िये यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का एडम‍िट कार्ड डाउनलोड क‍िया जा सकता है.

UP Board Admit Card Direct Link: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक श‍िक्षा पर‍िषद(UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के ल‍िये एडम‍िट कार्ड जारी कर द‍िया है. 10वीं और 12वीं के छात्र अपने स्‍कूल से एडम‍िट कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board examination) 18 फरवरी से शुरू होने वाली है और इसके ल‍िये राज्‍य के सभी 75 ज‍िलों में स्‍थ‍ित यूपी बोर्ड से संबद्ध स्‍कूलों को एडम‍िट कार्ड जारी कर द‍िया गया है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक श‍िक्षा पर‍िषद ने एडम‍िट कार्ड ज‍िला श‍िक्षा इंस्‍पेक्‍टर के पास भेजा है. ज‍िला श‍िक्षा इंस्‍पेक्‍टर सभी स्‍कूलों में इसे व‍ितर‍ित करेंगे.

छात्रों को सलाह दी जाती है क‍ि वह अपना एडम‍िट कार्ड अच्‍छी तरह चेक करें. अगर उन्‍हें एडम‍िट कार्ड में कोई गलती नजर आती है तो वह अपने स्‍कूल के प्र‍िंंस‍िपल या हेड को जल्‍दी से जल्‍दी बताएं, ताक‍ि उसमें करेक्‍शन क‍िया जा सके.

यूपी बोर्ड एडम‍िट कार्ड (UP Board Admit Card) पर पहली बार उम्‍मीदवार और उनके माता-प‍िता का नाम ह‍िन्‍दी में भी ल‍िखा गया है. इससे पहले यह स‍िर्फ अंग्रेजी में ल‍िखा जाता था. इसके अलावा इस साल से बोर्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट भी ह‍िन्‍दी और अंंग्रेजी में जारी करेगा.

UP Board Admit Card for Class 10th & 12th Examination 2020: डायरेक्‍ट ल‍िंंक

एडम‍िट कार्ड प्र‍िंस‍िपल लॉगइन के जर‍िये आध‍िकार‍िक वेबसाइट से डाउनलोड क‍िया जा सकता है.

'