Today Breaking News

मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में प्रवेश पर लगी रोक, नवरात्र में भी जारी रहेगा प्रतिबंध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, विंध्‍याचल स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बुधवार को रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और पंडा समाज की सामूहिक बैठक में इस बाबत दोपहर बाद निर्णय किया गया है। अब आम दर्शनार्थी गर्भगृह में दर्शन पूजन के साथ ही मां विंध्‍यवासिनी का चरण स्पर्श नहीं कर सकेंगे।

आगामी 25 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहा है, इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ती रही है। मगर इस बार कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद से ही लोगों में इसकाे लेकर काफी सतर्कता है। वहीं शासन और प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर काफी अलर्ट है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला प्रशासन और पंडा समाज की सामूहिक बैठक में यह तय किया गया कि गर्भगृह में कोई भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकेगा। हालांकि इस दौरान बाहर से ही दर्शन और पूजन किया जा सकता है। इसके लिए कोई रोक नहीं लगाई गई है। दूसरी ओर कोरोना अलर्ट की वजह से दूर दराज से आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में भी काफी कमी नहीं है।
 
 '