Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेन से कटकर चाट दुकानदार की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से चाट दुकानदार दीनबंधु राजभर (26) की कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सुहवल थाना क्षेत्र बेमुवा गांव निवासी दीनबंधु की गांव चट्टी पर चाट की दुकान चलाता था। सामान लेने के लिए वह डीटी पैसेंजर ट्रेन में दिलदारनगर जाने के लिए नगसर हाल्ट पर चढ़ रहा था। इस दौरान ट्रेन खुल गई और वह फिसलकर रेल ट्रैक के अंदर चल गया। इससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद घटना स्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की जानकारी परिजनों को दी। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 
 '