Today Breaking News

वाराणसी में साड़ी कारोबारी को मारी गोली, सट्टेबाजी मामला!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्माघाट पर सरेआम तीन बदमाशों ने साड़ी कारोबारी को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी। पेट में गोली लगने से कारोबारी की हालत गंभीर है। उसे मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के पीछे सट्टेबाजी को कारण बताया जा रहा है। घरवालों ने नैनी जेल में बंद बदमाश पर हत्या कराने के लिए गोली चलवाने का आरोप लगाया है।

विजय यादव उर्फ बिज्जू दो भाइयों के साथ सिगरा के सूरजकुंड स्थित अपने ननिहाल में रहता है। भैरवनाथ गली में उसकी साड़ी की दुकान है। दोपहर में दुकान पर छोटे भाई के आने पर रोज की तरह वह ब्रह्माघाट चला गया। वहां बैठा था, तभी तीन बदमाश मुंह बांधे आये और फायरिंग शुरू कर दी। बिज्जू ने खुद को बचाने की कोशिश की फिर भी दो गोलियां उसे लग गईं। बिज्जू के गिरते ही बदमाश भाग निकले।

आसपास के लोगों ने छोटे भाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। बड़े भाई संजय यादव ने बताया कि दूध कटरा और गायघाट के दो युवक उसे सट्टेबाजी में फंसा रखे थे। बिज्जू का ढाई लाख रुपया भी गायघाट के युवक पर बकाया था। बिज्जू रुपये मांगता था तो वह टालता था। बार-बार रुपये मांगने पर उक्त युवक ने नैनी जेल में बंद बदमाश के जरिये फोन कराना शुरू कर दिया।

आशंका जताई कि इसी को लेकर भाई की हत्या का प्रयास किया गया। संजय यादव ने बताया कि तीनों भाइयों का ब्रह्माघाट पर भी पुस्तैनी मकान है लेकिन वहां चार भाइयों का कब्जा है। इस पर मुकदमा भी चल रहा है। अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मौके से फुटेज लिया जा रहा है। बिज्जू समाजवादी पार्टी से भी जुड़ा रहा। बताया जाता है कि समाजवादी युवजन सभा का सचिव भी रहा है।

 
 '