गाजीपुर: Ghazipur News खबर का असर बीडीओ ने ग्राम प्रधान को लगाई फटकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर क्षेत्र के अमेहता गांव की बदहली व वहां की समस्या को लेकर ‘गाजीपुर न्यूज़ में प्रकाशित खबर का असर रविवार को देखने को मिला। खबर को संज्ञान में लेते सैदपुर बीडीओ दिनेश मौर्या व सचिव आजाद पाण्डेय गांव में पहुंचे। जहां पूरे गांव का निरीक्षण किया।
गांव की दुर्दशा देखने के बाद बीडीओ ने तत्काल ग्राम प्रधान को बुलवाया और जमकर उसे फटकारा। हिदायत देते हुए काम को सही ढंग से कराए जाने का निर्देश दिया। उपेक्षा के चलते गांव की दशा नारकीय बनी हुई है। गांव में न तो जल निकासी के लिए नाली बनाई गई है, ना ही सरकारी हैंडपंप की दशा ठीक है। गंदगी व झाड़ से हैंडपंप का स्थान ढक गया है। गली में नाली का पानी बह रहा है। इस दुर्व्यवस्था के बीच ग्रामीण किसी तरह जीवन-बसर कर रहे हैं। अधिकारी के आने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये और बारी-बारी से बीडीओ को समस्याएं बताईं। सभी समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों ने कहा कि अब सही ढंग से सभी कार्य कराये जायेंगे। ग्राम प्रधान को पंचायत भवन का निर्माण व नालियों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों में प्रसन्नता देखी जा रही है।