Today Breaking News

गाजीपुर: हैंड सेनेटाइजर मास्क का अवैध भंडारण न करे दवा व्यवसायी- नागमणि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुरकेमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने सभी सम्मानित केमिस्ट बंधुओं को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया कि  इस समय हमारे भारत मे कोरोना वायरस नामक महामारी फैली हुई है भारत मे बढ़ते मरीजो की संख्या और बचाव को देखते हुए भारत सरकार ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है भारत सरकार ने हैंड सेनेटाइजर और मास्क को अतिआवश्यक वस्तुओं में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है अगर हैंड सेनेटाइजर और मास्क का कोई भी कालाबाजारी करता है या अवैध भंडारण करता हैं तो सरकार उसपर कड़ी कार्यवाही करेगी ।अतः सभी सम्मानित केमिस्ट बंधुओं से निवेदन है कि इस तरह की चीजों को उचित मूल्य पर ही विक्रय करें और इसका अवैध भण्डारण न करें ।हम डॉक्टर के बाद दूसरे भगवान के रूप में जाने जाते है अतः आप सभी केमिस्ट बन्धु जनमानस का साथ दें ताकि आपदा के समय इस महामारी से लोगो को लोगो को बचाया जा सके।

 
 '