Today Breaking News

BJP की चुनावी रणनीति: जो सीट कभी नहीं जीते उन्हें जिताओ, MLC समेत सबके टारगेट फिक्स

चुनावी तैयारिय़ों के पहले चरण में बीजेपी ने समायोजित किए गए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी और उन सीटों पर काम करने के लिए बोला जिन पर 2017 में जीत नहीं मिली थी. ऐसी लगभग 80 सीटों की जिम्मेदारी समायोजित किए गए कार्यकर्ताओं को दी गई.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार (Yogi Government) के तीन साल की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार बीजेपी (BJP) भले ही कोरोना वायरस Coronavirus) के चलते पूरे जोर-शोर से नहीं कर पा रही हो लेकिन भाजपा अपनी चुनावी तैयारी में कोई कोर-कसर किसी भी वजह से नहीं रखना चाहती है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आवास पर हुई बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया. रणनीति के तहत भाजपा का पलड़ा जिन सीटों पर कमजोर है उन पर वो पहले चरण में फोकस करेगी.

कमजोर सीटों पर है फोकस
गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर व सभी स्थानीय चुनाव में उतरने के लिए कमर कस चुकी है. पहले चरण में बीजेपी अपनी कमजोर सीटों पर फोकस करेगी और इसके लिए अपने लाभार्थी कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया गया है. सीएम आवास पर मंगलवार को हुई बैठक में ये तय किया गया कि पहले चरण में उन सीटों पर फोकस किया जाएगा जिन पर बीजेपी का जीतना मुश्किल है. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा सहित विधान परिषद सदस्यों, आयोगों एवं बोर्डों के अध्यक्ष मौजूद रहे.

चुनावी तैयारिय़ों के पहले चरण में बीजेपी ने समायोजित किए गए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी और उन सीटों पर काम करने के लिए बोला जिन पर 2017 में जीत नहीं मिली थी. ऐसी लगभग 80 सीटों की जिम्मेदारी समायोजित किए गए कार्यकर्ताओं को दी गई. पहले चरण की तैयारी की समीक्षा हर महीने की जाएगी. समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री संगठन और मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इन क्षेत्रों के प्रभारियों को हर महीने चार दिन क्षेत्र में प्रवास करना होगा. बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारयों से संपर्क करना होगा और इस बात की रिपोर्ट देनी होगी कि किस तरह इन क्षेत्रों में बीजेपी जीत दर्ज करा सकती है. ​

निगमों बोर्डों के अध्यक्षों, विधान परिषद सदस्यों से ही शुरुआत क्यों की गई ? सवाल पर बीजेपी महामंत्री विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि ये पहला चरण है और संगठन पहले चरण में उन सीटों पर फोकस करना चाह रहा है जो उसकी पहुंच से बाहर रही हैं. दूसरे चरण में और लोगों की भी जिम्मेदारियां तय होंगी. उनका कहना है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इसके योग्य है कि वो जिम्मेदारी उठा सके और संगठन के लिए अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ता हैं.
 
 '