Today Breaking News

केरल और महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 100 के पार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 पीड़ितों की तादाद बढ़ कर 102 हो गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश का तीसरा प्रदेश बन गया है जहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 100 के पार है। यूपी के पहले केरल और महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 16 नए मरीज पाए गए थे, जिसमें सात नोएडा, छह मेरठ और 1-1 लखनऊ, आगरा व बुलंदशहर के मरीज शामिल हैं।

बरेली के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि रविवार को नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। वह 21 मार्च को यहां अपने घर आया था। सोमवार रात पीड़ति की पत्नी, माता, पिता, भाई और बहन के लिए गये नमूनों में भी वायरस की पुष्टि हो गई। 


उन्होने बताया कि सभी मरीजों को शहर के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब उस क्षेत्र के लोगों और पीड़ति युवक के रिश्तेदारों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर पीडित परिवार के घर के तीन किमी के दायरे को सील कर सैनीटाइज किया जा रहा है। 

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को नोएडा की उस कंपनी को सील करने के आदेश दिए है जिसमें कार्यरत 16 कर्मचारी कोरोना पाजीटिव पाये गये थे। स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी प्रशासन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने मार्च में विदेश से एक आडीटर को बुलाया था जो कोरोना संक्रमित पाया गया जिसके बाद एक के बाद एक कई कर्मचारी जानलेवा वायरस की चपेट में आ गये।


अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संबंद्ध मामलों के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र भूषण को गौतमबुद्धनगर का प्रभारी नियुक्त किया गया है जो जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के अलावा मौजूदा हालात पर कडी नजर रखेंगे।

'