गाजीपुर: ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर विद्युतीकरण पूरा, CRS देंगे हरी झंडी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युतीकरण के बाद ताड़ीघाट ब्रांच लाइन अब ट्रेनों की रफ्तार के लिए तैयार हो गया है। 25 मार्च को ईस्ट जोन के सीआरएस निरीक्षण कर हरीझंडी देंगे। सीआरएस मुहम्मद लतीफ खां के निरीक्षण को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है। रेलवे ट्रैक पर व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
दानापुर मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है। सीआरएस के हरी झंडी मिलने पर इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें फर्राटा भरेंगी और कई ट्रेनों का चलना शुरू होगा। जबकि इस ट्रैक पर विगत तीन मार्च को इलेक्ट्रिक इंजन से इसका सफल ट्रायल भी हो चुका है। सब कुछ ठीक रहा, तो दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में सीआरएस में निरीक्षण के बाद जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें भी दौड़ेंगी। ताड़ीघाट 19 किमी. के इस ट्रैक पर 18 करोड़ में 6 करोड़ की लागत से रेलवे ने इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है और शेष 12 करोड़ में रेल पटरी तथा अन्य मॉडलिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जो जल्द काम पूरा होगा। रेलवे पीआरओ के अनुसार 25 मार्च को यहां सीआरएस का निरीक्षण प्रस्तावित है।