Today Breaking News

गाजीपुर: हाथी ने आटो को उठकार फेंका, बाल-बाल बचा आटो चालक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर गांव के पश्चिम तरफ जमानियां को जोड़ने वाले मार्ग पर बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आक्रोशित हाथी ने सड़क किनारे खड़े आटो को सूंड़ में लपेटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया। इससे आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग ठीक रहा कि चालक मोनू आटो से कूद गया था। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोचवान के विरोध में मुखर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद कोचवान हाथी लेकर रवाना हो गया।

मऊ के चिरैयाकोट से कोचवान हाथी लेकर मंगलवार को बुढ़वा मंगल जुलुस में दिलदारनगर आया था। सुबह वह उसे लेकर वापस जमानियां मार्ग पर जा रहा था। तभी स्थानीय गांव के पास सड़क किनारे खड़े आटो को देख हाथी आक्रोशित हो गया और सूंड़ में लपेटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया। मौके की नजाकत को भांप चालक मोनू आटो से कूद गया, जिससे उसे हल्की चोटें आई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक इन्द्रकांत मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व हाथी मालिक से वार्ता कर मामले को हल कराया। इसके बाद कोचवान हाथी लेकर रवाना हो गया।
 
 '