Today Breaking News

गाजीपुर: दो दिनों से भूखे, खाने के पड़े लाले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा चेहरे पर थकान, पैरों में छाले पर घर पहुंचने की मंशा से पैदल निकले यात्री अपने ही धुन में बढ़े जा रहे हैं। दो दिनों से भूखे और खाने के लाले पड़े हैं। परिजनों के पास पहुंचने की जल्दी ने इनको पैदल चलने को मजबूर कर दिया। यह हाल है ताड़ीघाट - बारा मार्ग से पैदल निकलने वाले उन यात्रियों का जो यातायात के संसाधनों के अभाव में भूखे - प्यासे निकल पड़े। सोमवार को भी लोगों के निकलने का यह क्रम जारी रहा।

ताड़ीघाट - बारा मार्ग के रास्ते मिर्जापुर जा रहे सत्यराज सिंह, सौरभ सिंह, आशीष सिंह, दिनेश कुमार, बबलू यादव, गुलाब शंकर सरोज, लालमनी यादव, त्रिलोकी कुमार, राजित राम पटेल, अन्नू पटेल, राजकुमार यादव, ज्ञान सिंह ने बताया कि वह बिहार के मुकामा जिले में शिवा सरिया कंपनी में काम करते थे। लॉक डाउन हो जाने से फंस गए। घर जाने को कोई वाहन नहीं मिला, इसलिए पैदल ही निकल पड़े। किसी तरह बारा तक आ सके हैं। उन लोगों का कहना था कि ठेकेदार ने मात्र एक-एक हजार रुपये दिया था। बस चालक ने लेकर रास्ते में छोड़ दिया, अब तो खाने की भी समस्या हो गई है। यह व्यथा किसी एक की नहीं सैकड़ों मजदूरों की है जो टीबी मार्ग के रास्ते पैदल ही गंतव्य को जा रहे हैं। अधिकांश लोग मीरजापुर, आजमगढ़ जिलों में जा रहे थे। उनका कहना था कि वह छह दिन से पैदल चल रहे हैं। रास्ते में प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
'