गाजीपुर: पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई के फैसलों पर आम आदमी को हो गया है शंका- सांसद अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा राज्यसभा पद स्वीकार करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोगोई के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद, असम में एनआरसी, राफेल आदि केसों में दिये गये फैसले पर अब आम जनता के मन में सवाल उठने लगा है। उन्होने कहा कि आज भी हर भारतीय अदालत के फैसले को उपर वाले का फैसला मानती है। पूर्व न्यायाधीश के इस कदम से हर आदमी अब न्याय के मंदिर में न्यायाधीशों को शंका की दृष्टि से देखने लगा है।