गाजीपुर: विधायक अलका राय ने कई गांवों में चौपाल लगाकर की जनसुनवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय विधानसभा क्षेत्र भाला, थनईपुर, हरदिया, सवना, मरुहलाचक, हब्बासपुर, बलुआ आदि गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं के बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जन चौपाल के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए जनसमस्याओं से अपने विधायक को रूबरू कराया। विधायक अलका राय ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं की सुनवाई में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन मुद्दों को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाकर आमजन की समस्याओं के निराकरण और जीवन स्तर में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे है।