गाजीपुर: कलयुगी पुत्र ने तोड़ दी मर्यादा की सीमा, बेटे की पिटाई से घायल पिता ने दम तोड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव में कलयुगी पुत्र ने मर्यादा की सीमा पार करते हुए छोटी सी कहासुनी में पिता को मार-मारकर अधमरा कर दिया। अंत में रविवार की देर रात घायल पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। देवल निवासी भोला गुप्ता अपने पुत्र अजय गुप्ता के साथ रहते थे। उनका दूसरे पुत्र राजेश गुप्ता के साथ किसी बात को लेकर रविवार दोपहर में विवाद हो गया था। बात तू-तू मैं-मैं के साथ मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि राजेश ने पिता भोला को बुरी तरह से पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें दिलदारनगर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां शाम चार बजे के आसपास उनकी मौत हो गई। छोटे भाई अजय गुप्ता ने सगे भाई राजेश गुप्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने के बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी जमानिया सुरेश शर्मा ने बताया कि पिता पुत्र के बीच मारपीट का मामला था। जिसमें पिता की मौत हो गई है, छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।