गाजीपुर: आरटीओ कार्यालय में 21 मार्च से 2 अप्रैल तक नही होगा कोई भी कार्य- आरआई संतोष पटेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस होने पर भी आरटीओ कार्यालय पर कोई भी व्यवस्था नही है। इसका नजारा शुक्रवार को जब मीडियाकर्मी आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो देखने को मिला। जहां ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए लाइनो की लंबी कतारे मिली। काफी देर बाद कर्मचारियो द्वारा साबुन व डेटाल लाकर रखा गया। आरआई संतोष कुमार पटेल ने बताया कि शासन से निर्देश आया है कि 21 मार्च से 2 अप्रैल तक आरटीओ कार्यालय में कोई कार्य नही होगा। जो भी आगे की सूचना आयेगी वह मोबाइल पर मैसेज द्वारा दे दिया जायेगा।
