गाजीपुर: दिल्ली के आप विधायक का जमानियां में हुआ स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कस्बा निवासी व दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक व चीफ व्हिप दिलीप कुमार पांडेय का शनिवार को नगर में प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने स्वागत किया। मदनपुरा रोड स्थित एक लान में सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। विधायक दिलीप पांडेय शनिवार को सड़क मार्ग से दिल्ली से जमानियां अपने आवास पहुंचे। स्वागत से अभिभूत श्री पांडेय ने कहा कि राजनीति में आने का मकसद केवल देश की सेवा करना है। आम आदमी पार्टी में अन्ना आंदोलन से जुड़ने के बाद मैं लगातार पार्टी में कार्यकर्ता से लेकर पार्टी प्रवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष के पद तक कार्य कर चुका हूं। पार्टी ने मुझे दिल्ली विधानसभा का मुख्य सचेतक पद भी दे दिया है।