गाजीपुर: विद्युत पोल गिरने से 36 घंटे से बाधित है आवागमन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव घाट को जाने वाले अति व्यस्त मार्ग पर बीते शुक्रवार की सुबह से ही विद्युत केबल पर सूखे पेड़ के गिरने से दो खंभे टूटकर लटक गये हैं। यही नहीं 36 घंटे बीत जाने के बावजूद ना तो विद्युत विभाग को और ना ही नगर पंचायत को इस बात की परवाह है। इसके चलते 36 घंटे से मंदिर सहित उसके आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप है। इसके चलते पेयजल सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से चार पहिया वाहनों का भी आना-जाना पूरी तरह बंद है। इससे घाट सहित आसपास के क्षेत्र में होने वाली शादियों में भी व्यवधान पड़ रहा है।
विद्युत केबल पर खतरनाक ढंग से लटके सूखे पेड़ के नीचे से शिवभक्त सहित अन्य राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर आने जाने को विवश हैं। प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक मार्ग पर लटक रहे खंभे और सूखे पेड़ को नहीं हटाया जा सका है। स्थिति यह हो गयी है कि आसपास के लोग चंदा इकट्ठा कर राहगीरों के लिए खतरा बने खंभे को खुद हटाने और नए खंभे लगवाने के लिए प्रयासरत हैं। मामले में पूछे जाने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र का कहना है कि यह मंदिर कमेटी का मामला है। इसमें वह कुछ नहीं कर सकते हैं। जबकि विद्युत विभाग के जेई ने कहा कि अधिशासी अभियंता से वार्ता कर जल्द ही खंभों को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।