गाजीपुर: कोरोना वायरस को लेकर कर्मचारियों ने CDO को सौंपा पत्रक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपे। जिसमे कहा गया कि कोरोना वायरस जानलेवा वायरस है जिसके बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार अन्य प्रांतों में सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालय बंद कर कर्मचारी अपने घर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होने अनुरोध किया कि विकास भवन से पूरे जनपद का विकास कार्य का निस्पादन किया जाता है और प्रतिदिन विकास भवन में जनपद के कोने-कोने से आमजन का आगमन होता रहता है जिससे कोरोना वायरस का खतरा बना रहता है। साथ-साथ कर्मचारियों को वायरस से बचाव हेतु अन्य कार्यालयों में बचाव सामग्री उपलब्ध कराया जाये। इस मौके पर बालेंद्र त्रिपाठी, परवेज जमाल, मनोज सिंह, रविशंकर, विनोद, हीरा, नीरज सिंह, अश्वनी, अनिल, जितेंद्र, हनुमान, रामधनी, राजेश आदि लोग शामिल थे।