Today Breaking News

गाजीपुर: महिला आयोग के सदस्य ने किया आरोग्य, मेले का निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला में सैकड़ों मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबन्धी योजनाओं की जानकारी देते हुए जन सामान्य से इसका लाभ लेने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई का कार्य किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान, संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरपी यादव, डा. सुनील कुमार, बीपीएम सोनल श्रीवास्तव, बीसीपीएम विभाचन्द्र गुप्ता, बलराम चौधरी समेत स्वास्थ्यकर्मी और काफी संख्या में मरीज व उनके तीमारदार मौजूद रहे।

 
 '