Today Breaking News

गाजीपुर: कर्मचारियो के हित में सदैव निर्णय लेते थे अधीक्षण अभियंता एसएन शुक्ला– निर्भय नारायण सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर सुरेंद्र नाथ शुक्ला जी का विदाई समारोह समापन हुआ। उनके विदाई समारोह में मुख्य अतिथि वाराणसी डिस्कॉम से चलकर आए ओपी दीक्षित कमर्शियल डायरेक्टर एवं विशिष्ट अतिथि चीफ इंजीनियर वाराणसी मनोज अग्रवाल के साथ-साथ वाराणसी अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल व विजयपाल मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए निर्भय नारायण सिंह अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश ने बताया कि एसएन शुक्ला गाजीपुर जिले के लिए केवल 6 माह के कार्यकाल में अनेको कर्मचारियो के हित मे कार्य किये। जिसमें 32 कर्मचारियों का प्रमोशन किए एवं सभी जिले के संविदा कर्मियों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए। 

जिसमें इनका बहुत बड़ा सराहनीय कार्य रहा तथा विभाग की राजस्व वसूली पर भी पूरा ध्यान रखा, अधिशासी अभियंता चतुर्थ जमानिया इंजीनियर महेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि एसएन शुक्ला साहब काम के प्रति सक्रिय रहा करते थे जिसमें सभी अधिकारियों कर्मचारियों को समय से फील्ड में भेजना डिश कनेक्शन करवाना विभागीय राजस्व वसूली करवाना एफआईआर करवाना इनकी बड़ी प्राथमिकता थी। संगठन के संरक्षक शिव दर्शन सिंह उर्फ मामा ने बताया कि शुक्ला साहब जिले के प्रति चाहे वह उपभोक्ता हो या संविदा कर्मी हो या विभागीय कर्मचारी या अधिकारी हो सब के प्रति उनका लगाव उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा। 

विदाई समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित अधिशासी अभियंता प्रथम लाल दरवाजा मनीष कुमार, द्वितीय आमघाट आदित्य पांडे, तृतीय आशीष चौहान, सैदपुर चतुर्थ जमानिया महेंद्र नाथ मिश्रा, शहर एसडीओ शिवम राय, एवं कार्यक्रम के संयोजक विनोद तिवारी, पप्पू चौबे, विनय तिवारी, संदीप जयसवाल, दिलीप जिला, मंत्री अरविंद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष विजय शंकर राय, अजय विश्वकर्मा, जेपी बाबू, अश्वनी सिंह, विष्णु राय, भानु सिंह, कृष्णकांत सिंह, संतोष भारती, प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, संजय यादव, चंदन, राजकमल, जीवन श्रीवास्तव, बंटी, अजय, संजीव राय, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

 
 '