गाजीपुर: विधायक डा. संगीता बलवंत ने अपने निधि से विद्यालय और नाली-खड़ंजा निर्माण में बनाया संतुलन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आदर्श युवा विधायक सम्मान से सम्मानित सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने अपने तीन वर्ष के विधायक निधि पांच करोड़ में विद्यालय और नाली, खडंजा में बराबर का संतुलन बनाये रखा। एक तरफ विद्यालय वालों को निधि देकर खुश किया तो दूसरी तरफ नाली, खडंजा व लैपटाप, टीनशेड आदि कार्यो में भी अपने निधि का उपयोग किया है। विधायक डा. संगीता बलवंत ने अपने निधि का तीन वर्षो में विद्यालय वालों को लगभग दो करोड़ 61 लाख रुपये दिये वहीं नाली, खडंजा इंटरलाकिंग, लैपटाप, शौचालय आदि कार्यो में एक करोड़ 65 लाख रुपये खर्च किया हैं।
